भाजपा नेताओं ने भगवत कथाचार्य का किया अभिनंदन , बताया संत पूजन का महत्व
ऊंचाहार , रायबरेली । क्षेत्र के किसुनी का पुरवा गांव में चल रही भगवत कथा के प्रति लोगों का बाद आकर्षण है । भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल व राजा जितेंद्र सिंह अरखा ने भगवत कथा में पहुंचकर कथावाचक का अभिनन्दन किया है ।
उन्होंने कथाचार्य को अंगवस्त्र और दान दक्षिणा देकर उनका आशीष लिया । इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि भगवान की कृपा से आज बड़े संत के दर्शन हुए हैं। बिनु हरि कृपा मिलही नहीं संता । उन्होंने कहा कि संतों के दर्शन ही तमाम विकारों से मुक्ति दिलाते है , संतों का आशीष और उनका सत्संग जीवन को सरल करके मोक्ष की ओर ले जाता है । कथावाचक श्री श्री 1008 राजगुरु स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य महराज ने भाजपा नेता को आशीष दिया , और लोक कल्याण , धर्म रक्षा के सतमार्ग पर चलने को कहा । इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र बहादुर सिंह , राकेश मिश्र , नीरज मिश्र , धीरज मिश्र , ज्ञानेंद्र यादव, अरविंद शर्मा,अभिषेक मिश्र , गौरव मिश्र , शिवम मिश्र और करन बहादुर सिंह आदि मौजूद थे ।