ससुराल से साले को लेकर घर लौट रहे युवक की स्कूटी हाईवे पर फिसलने से घंभीर दुर्घटना!
तिलहर/शाहजहाँपुर-विवेक पुत्र ब्रजेश (30) निवासी सैयद बाढ़ा तहसील शाहबाद जिला हरदोई अपने साले मुकेश पुत्र श्रीकृष्ण को लेकर स्कूटी से थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव जिगिनियाँ स्थित अपनी ससुराल से घर लौट रहा था कि हाईवे 24/30 सरऊ ओबर ब्रिज से उतरते ही स्कूटी फिसल कर डिबाईडर से टकराई जिससे विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया!
विवेक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण काफी खून वह रहा है वहीं विवेक के साले मुकेश के भी काफी चोटे आई हैं! सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने एंबूलेंस108 द्वारा प्राथमिक CHC तिलहर भेजा जहाँ होश में मुकेश ने सारी घटना बताई! फिलहाल दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया!