जिलाधिकारी ने किया गड्ढा मुक्त सड़को का निरीक्षण, तिलहर की सड़को भी निरीक्षण करने की जरुरत!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-जिला मुख्यालय शहर स्थित गड्ढ़ा मुक्त सड़को के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर धमेन्द्र प्रताप सिंह ने गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अभियंता को दिया! साथ ही उन्होने यह भी कहा कि गड्ढा मुक्त में रॉ मटेरियल अच्छी क्वालिटी का लगाया जाए!
जिला अब महानगर बन चुका है जहाँ विकास और सौन्द्रीकरण की सच़ में जरुरत है परन्तु इसके साथ साथ महानगर की सबसे बड़ी तहसील मुख्यालय #तिलहर नगर, विगत साल भर से गड्ढ़ा युक्त पड़ा है! तिलहर नगर की सड़को और गलियों को दुरुस्त कराने के लिए चेयरमैन सहित आधिशासी अधिकारी भी कभी गंभीर नही देखे गए!
गैस लाईन के बाद जल निग़म ने पानी की नई लाईन बिछाने की आढ़ में तिलहर की गलियाँ ही खोद कर नही जाली बल्कि मुख्य बाजारो की सड़को का भी बुरा हाल है जहाँ पैदल चलना भी संभव नज़र नही आता! नये टेंडरो की आड़ में तिलहर पालिका प्रशासन भले ही सड़के गलियाँ दुरुस्त कराने की बात करती हो परन्तु सभासदो और चेयरमैन के आपसी मतभेदो लंबी चर्चा नगर में विकास में रोड़ा बनके चर्चित हो रही है!
बताते हैं जिले के आला अफसरो द्वारा तिलहर पालिका प्रशासन को कई जनसमस्याओं में मामलो में लताड़ लगाई गई परन्तु सुधार ढ़ाक के तीन पात से अधिक नही! जिलाधिकारी को एक बार तिलहर की मुख्य सड़को का भी निरीक्षण करने कि जरुरत है जिससे जनहित में तिलहर नगर की सड़को को जल्द मरम्मत कर आमजन को राहत मिले!