ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अपने मोबाईल में मस्त और जनता जाम से त्रस्त!
पुलिस की लापरवाही से ई-रिक्शा लगाते हैं चौराहे पर घंटो जाम!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर- नगर के मुख्य बाजार चौराहे पर आए दिन जाम लगने से आम जनता तथा व्यापारियों को भारी समस्या व कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसके बाद भी संकरे मुख्य मार्ग पर जाम लगाते ई-रिक्शा संचालन पर रत्तीभर अंरुश नही!
नगर के मुख्य सकंरे बाजार में यूँ तो यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दो होमगार्ड की ड्यूटी शिफ्ट के मुताबिक लगाई जा रही है लेकिन यह होमगार्ड अधिकांश समय अपना मोबाइल देखने में व्यस्त रहते नज़र आते हैं इस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है!
शाम होते ही कोतवाली का स्टाफ मुख्य बाजार चौराहे पर आकर सेल्फी लेकर उच्च अधिकारियों को भेज अपने कर्तव्य की इति श्री समझ लेते हैं! आए दिन जाम में पुलिस प्रशासन की गाड़ियाँ भी अक्सर फंसी देखी जा सकती है लेकिन यातायात का सुचारू संचालन करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है!
जाम लगने का सबसे बड़ा कारण ई-रिक्शा है! हजारों की तादाद में चलने वाले ई रिक्शा बालों का कोई रूट डायवर्जेंट भी निश्चित नहीं है और जो रूट डायवर्जेंट हैं, लेकिन उसका पालन कराने में होमगार्ड पूरी तरह सक्षम नही! क्यूंकि गांव देहात के ई-रिक्शा नगर में अत्याधिक बढ़ने तथा गैरकानूनी ढ़गं से एक सबारी मात्र बैठाने के लिए सड़क के आगे पीछे आड़े तिरछे कई रिक्शा एक साथ खड़े दिखाई पड़ते हैं!
हालांकि कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों का प्रातः 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक मुख्य बाजारों से संचालन प्रतिबंधित कर रखा है बावजूद इसके पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी मुस्तादी से नहीं निभाने के कारण ई-रिक्शा चालक मनमाने तरीके से वाहनों का संचालन करते हैं!
तिलहर के मुख्य बाजार चौराहे पर करीब डेढ़ दशक पूर्व यातायात पुलिस की व्यवस्था की गई थी जो मात्र कुछ दिनों तक चल सकी थी!