जनपद रायबरेली के सलोन ब्लॉक में तेज तर्रार जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश पर शासनादेश के नियमानुसार राशन विक्रेताओं को समय पर दुकान खोले जाने व दुकान पर स्टाक बोर्ड,रेट बोर्ड, विभागीय टोल फ्री नंबर का अंकन करने नियमानुसार स्टाक रजिस्टर तैयार करने व ,ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाएं जाने व डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम व कोटेदार अपने अपने मोबाइल पर रिसीविंग ऐप डाउनलोड करने आदि के दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी विमलकुमार शुक्ल,
जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्र उपजिलाधिकारी सलोन आशाराम बर्मा, खंड विकास अधिकारी कमलेश सिंह,व एआरो अनिल कुमार, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विवेक, मार्केटिंग इन्स्पेक्टर शशी भूषण चतुर्वेदी सहित समस्त कोटेदार उपस्थित रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT