स्कूल बना द्वंद का स्थान , अनुदेशक ने अध्यापक को चप्पल से पीटा
ऊंचाहार (रायबरेली)। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद गुरुवार को स्कूल खुला तो पूर्व माध्यमिक विद्यालय जब्बरीपुर द्वंद स्थल बन गया । यहां एक महिला अनुदेशक ने शिक्षक की अभद्र टिप्पणी को लेकर आपा खो बैठी और उसने अध्यापक को स्कूल में ही चप्पल से पीट दिया है ।
मामला काफी पुराना है । स्कूल में प्रधानाध्यापक उर्मिला देवी है । विद्यालय में तैनात एक महिला अनुदेश पर स्कूल का एक सहायक अध्यापक अक्सर गलत टिप्पणी करता रहा है । पूर्व में भी मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया था तो अधिकारियों ने सुलह समझौता करा दिया था । उसके बाद भी अध्यापक ललित कुमार यादव महिला अनुदेशक पर लगातार टिप्पणी कर रहा था । गुरुवार को भी उसने महिला के साथ ऐसा ही व्यवहार किया तो महिला ने आपा खो दिया । उसने पहले अध्यापक को थप्पड़ से पीटा , उसके बाद चप्पल उतारकर अध्यापक पर टूट पड़ी । स्कूल में करीब एक घंटा तक तांडव होता रहा । इस दौरान बच्चे डरे सहमे गुरुजनों का नंगा नाच देख रहे थे । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । स्कूल पहुंची पुलिस अध्यापक को पकड़कर कोतवाली लाई है। घटना की सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे । उन्होंने अनुदेशक और शिक्षक दोनो का बयान दर्ज किया है । स्कूल की प्रधानाध्यापक ने मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है । दुसरी ओर शिक्षक संगठन मामले में सुलह समझौता का प्रयास कर रहे है । कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि घटनाक्रम के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया है । बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मामले की सूचना दी गई हैं।