ससुराल की प्रताड़ना से युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
युवक के साले ने 10 से 15 लोगो को लेकर पहुंचे युवक के घर और परिवार के सामने युवक को धमकाया
ससुराल की प्रताड़ना से युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त करने की की कोशिश
परिजनों को पता चलने पर युवक को पहुंचाया गया जिला अस्पताल, जहां प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है
पीड़ित के पिता ने बताया कि 112 नंबर व थाने की पुलिस ने पहुँच कर दर्ज कराए थे युवक की पत्नी से बयान
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मझिगांव करण गाँव की घटना
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT