5 वर्षीय मासूम का शव तालाब में उतराता हुआ मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप!
फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।
मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर-
कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम समधाना के महाकुंडा तालाब में 3 दिन से लापता 5 वर्षीय मासूम का शव तैरता हुआ मिला है! मासूम के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है! पुलिस ने फारेंसिक टीम की जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहाँपुर भिजवा दिया!
क्षेत्र के ग्राम समधाना निवासी विजय कुमार ने 12 नवंबर को कटरा थाने पर अपने 5 वर्षीय नमन गंगवार की गुमशुदा की दर्ज कराई थी, जिसमें विजय कुमार ने पुलिस को बताया था कि मेरा बेटा नमन गंगवार 11 नवंबर को अपराह्न 3:00 बजे घर से बाहर चल रही दावत की ओर खेलने चला गया था, उसके बाद आज तक वापस नहीं लौटा! स्वजनों ने गांव सहित संबंधित रिश्तेदारियों में काफी खोजबीन करने के बाद भी नमन गंगवार का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है! पुलिस ने नमन की गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल की!
बुधवार को प्रातः गांव के पूरब दिशा में स्थित महाकुंडा तालाब के पानी में उतराते हुए नमन गंगवार के शव को चाचा सुधीर गंगवार ने देखा, और स्वजनों को सूचना दी! मौके पर पिता विजय कुमार, माता सुमन देवी, भाई शिवम, सुमित, शिवराज आदि परिवार के लोग तालाब पर पहुंच गए! पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ तालाब पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया, और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भिजवाया! इस दौरान नमन गंगवार के स्वजनों ने नमन की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की!
मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया है कि नमन की गुमशुदगी कटरा थाने पर दर्ज कराई थी! आज बुधवार की सुबह गांव के महाकुंडा तालाब में नमन का शव बरामद हुआ है! नमन की हत्या कर शव को तालाब में डाल दिया गया है! हम लोग पुलिस से हत्या का खुलासा कर हथियारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं! थाना प्रभारी निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्वजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है!