10 सूत्रीय मांगों को लेकर तिलहर तहसील अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में धरने पर बैठे भाकिमयू कार्यकर्ता
तिलहर/शाहजहाँपुर-विगत 6 नवम्बर को उपजिला अधिकारी को भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के तहसील तिलहर इकाई द्वारा जन समस्याओं के समाधान हेतु एक 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें 12 नवंबर तक समस्याओं के समाधान न किए जाने की दशा में चीनी मिल मैदान में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शनकी चेतावनी दी गई थी किंतु समय पूरा होने के बाद भी किसानों की समस्याओं प्रशासन द्वारा अनदेखा किया गया और किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया!
इसी कारण के चलते तय समय अनुसार भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के तहलील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांगो को लेकर चीनी मिल मैदान में आज अनिश्चित कालीन आन्दोलन शुरू कर दिया गया!