औनानीस व प्राथमिक विद्यालय सलोन टाऊन में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई गई
बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय औनानीस और प्राथमिक विद्यालय सलोन टाऊन में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई गई।इस उपलक्ष्य में विद्यालय स्तर पर बाल मेला का आयोजन किया गया।आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययन कर रहे बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में विभिन्न खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की गई।पंडित नेहरू का जीवन देश के लिए समर्पण और राष्ट्र को आधुनिकता की ओर अग्रसर करने की विचारधारा अनुकरणीय है।प्राथमिक विद्यालय सलोन में प्रधानाध्यापिका तलत जहां ने नेहरू जी के जीवन पर आधारित कहानियां बच्चों को सुनाई।नींबू चम्मच में रखकर दौड़, मेढ़क दौड़, टॉफी पकड़ आदि खेल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।विद्यालयों को बच्चों ने रंगबिरंगे गुब्बारों और कागज की लड़ियों से सजाया।प्राथमिक विद्यालय सलोन टाऊन में रीनू साहू,सुमन देवी,भानुमति,अभिभावक गुलशन फातमा,शहजादी, कुसुमा,रोशनी,मालती,सलमा,उपस्थित रहे।वहीं प्राथमिक विद्यालय औनानीस में गौरव शर्मा, रमेश कुमार,गरिमा शर्मा,सरला देवी,स्नेहलता,इंदिरा देवी अभिभावक मंजू, प्रेमा,अनीता,उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT