गदागंज थाना परिसर में उपजिलाधिकारी न्यायिक रश्मी लता की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न*
गदागंज रायबरेली*
गदागंज थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न समाधान दिवस में आईं कुल १२ शिकायतें मौके पर एक भी शिकायत का नहीं हुआ निस्तारण डलमऊ उपजिलाधिकारी न्यायिक रश्मी लता व थाना प्रभारी पंकज त्यागी की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न वहीं समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्या एक-एक कर सुनीं गई कुल १२ शिकायतें आई एक भी शिकायत का मौक़े पर निराकरण नहीं हो सका अधिकतर राजस्व सम्बंधित समस्याएं थीं शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण करने का निर्देश दिया गया इस अवसर पर लेखपाल रूद्र पटेल,आदित्य, कुलदीप सिंह, जितेन्द्र गुप्ता थाना प्रभारी पंकज त्यागी, उपनिरीक्षक प्रेम कुमार, गौरव मालिक,वकील ख़ान, विवेक सिंह, आदि अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT