सै० हाथिम अली शाह रह० का सालाना उर्स 27 नवम्बर24 से!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-नगर के प्रसिद्ध वली हाजी हाफिज सैयद मोहम्मद हाथिम अली शाह रहमतउल्ला अलैह का सलाना उर्स 27 नवम्बर से बाद नमाज फजिर कुराल ख्वानी के साथ शुरु होगा! सज्जादा नशीन इक़बाल हुसैन उर्फ फूल मियाँ ने जानकारी देते हुए बताया कि हाफिज साहब का उर्स दो दिन चलेगा!
प्रेस कांफ्रेस के दौरान फूल मियाँ ने बताया कि हाजी हाफिज मो० हाथिम अली शाह मियाँ रह० का सालाना उर्स की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है! रजाकारो को उनकी जिम्मेदारियाँ बता दी गई है! बताया कि 27 नवम्बर 2024 को बाद नमाज फजिर कुरान ख्वानी के साथ उर्स की शुरुआत होगी, 2 बजे चादरपोशी और रात 8 बजे जलसा-ए-ईदमिलादुन्नवी प्रोग्राम है तथा 28 नवम्बर 2024 को सुबह साड़े 10 बजे कुल शरीफ, महफिल-ए-शमा बादहु कुल शरीफ और रात 8 बजे महफिल-ए-शमा होगा!