तिलहर में चिकित्सा कार्य के बाद प्रतिस्पर्धा में बढ़ चला लैब टेस्टिंग व्यापार!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-मच्छरो की बढ़ती उपज से फैले डेंगू, थाईराईड, चिकनगुनिया और विभिन्न प्रकार के रोग संज्ञान में आने के बाद नगर में लैब टेस्टिंग, कारोबार का रूप धारण करता नज़र आने लगा है! मख्य सड़को से लेकर मोहल्लो की गलियों में खुल रही जांच लैब बिना किसी डॉक्टर या LT के तत्काल रिपोर्ट मरीजो को दे रही है!
बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आस पास खुले आधा दर्जन के करीब लैब, बिना LT या डॉक्टर के, जांच के लिए खून लेने के लगभग 1 घंटा बाद ही मरीज को रिपोर्ट सौप कर रोग होने न होने की पुष्टि भी कर देते हैं! विभिन्न रोगो की जांच, करने को CHC से बड़े पैमाने पर बाहर डॉक्टरो की चिन्हित खुली लैब को जांच के लिए भेजा जाता है!
