*गदागंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफतार कर भेजा जेल* ।
*गदागंज रायबरेली* ।
गदागंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध चेकिंग अभियान के तहत् एक वांछित अभियुक्त को गिरफतार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है अभियुक्त के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट में स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज था अभियुक्त गांव निवासी पुरे लोनियन मजरे मिश्रा पुर धूता इन्द्रेश लोधी पुत्र राम सहारे लल्ली की चक्की चौराहे से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है गिरफतार करने वाली टीम उपनिरीक्षक माधवराव गिरि, कांस्टेबल दिनेश कुमार गदागंज थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया एक वांछित अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT