150 रुपये प्रतिमंथ कूड़ा उठाने नया सर्विस चार्ज प्रस्तावित! 50 रुपये जल कर की चल रही है बसूली!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-गाड़ी खराब तो कभी रिक्शा नही, इस तरह से नगर की गलियों में अक्सर रहती है सफाई व्यवस्था ठप्प! सफाई कर्मी न पहुंचने पर कभी हालात इतने खराब हो जाते हैं कि वार्डो में कूड़ा सड़ने लगता है और उसमें बदबू व बड़े मच्छर, जनजीवन का जीना दूभर कर देते हैं और इसी व्यवस्था में नगर के आम आदमी पर 150 रुपये कूड़ा उठाने का नया सर्विस चार्ज लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है!
चर्चा है कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर को साफ सुथरा रखने की कबायद में सरकारी खजाने से लाखो करोड़ो रुपया खर्च करने के बाद भी ठप्प व्यवस्थाओं के बीच, घरो से कूड़ा उठाए जाने का नगर की जनता पर 150 रुपये प्रतिमंथ नया सर्विस चार्ज लगाने का प्रस्ताव तैयार है! जबकि विगत लगभग एक दशक से नगर का कूड़ा पूरी तरह ड़प तक करने की अब तक कोई तैयारी हुई नज़र नही आ रही है!
सूत्र बताते हैं कि एक ओर जहाँ स्थानीय प्रशासन, विनयमित क्षेत्र में भवन मानचित्र पास कराने को एक जेई को अब तक तिलहर में बैठाने में सफल नही हो सका है जिसके लिए लोग अपना मकान बनवाने के लिए नगर पालिका की तमाम झंझटो से परेशान नज़र आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर घरो से कूड़ा उठाने 150 रुपये प्रतिमंथ सर्विस चार्ज लगाने की तैयारी हो रही है! जबकि 50 रुपये प्रतिमंथ जल कर चुकाने के बाद भी नगर की पेयजल समस्या विगत एक वर्ष से पूरी तरह बांधित हो रही है!