शौचालय के लगभग 35000 ऑनलाइन आवेदन पेंडिंग होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की!
CRS शाहजहाँपुर-जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई! स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत जनपद को खुले में शौच से मुक्त बनाए गए गांवों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली! लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण के संबंध में उन्होने एडीओ पंचायत को बचे शौचालयो को सप्ताह भर में पूरा निर्माण कराने के सख्त निर्देश दिए! उन्होंने शतप्रतिशत शौचालय प्रयोग सुनिश्चित कराए जान के लिए भी निर्देशित किया!
शौचालय हेतु लगभग 35000 ऑनलाइन आवेदन पेंडिंग होने पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि 90 दिनों से अधिक लंबित आवेदन संबंधित एडीओ पंचायतों का स्पष्टीकरण लेते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाय साथ ही सत्यापन की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए जाने के निर्देश दिए! उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारक इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए!
उन्होंने निर्देश दिए कि भावल खेड़ा विकासखंड के 20 ग्रामों का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वीकृत हुए शौचायलयों का औचक निरीक्षण कराया जाए। पीएम एवं सीएम आवास पाए सभी लाभार्थियों को शौचालय दिलाया जाए! जिलाधिकारी ने गांवों में बने सामुदायिक शौचायलयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जहां पर अभी तक जमीन उपलब्धता के कारण नहीं बने हैं, तीन दिनों में लेखपाल द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जाए!
जिलाधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील रहे एवं नियमित सफाई होती रहे, किसी भी सामुदायिक शौचालय में ताला नहीं पड़ा होना चाहिए! ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ई रिक्शा द्वारा प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रतिदिन घर-घर कूड़ा इकट्ठा कर आरसी सेंटर पर पहुंचाकर वहां पर कूड़े की छंटाई की जाए! इस कार्य के लिए प्रतिमाह प्रत्येक घर से 50 रूपए यूजेज चार्ज भी लिया जाए! कूड़ा उठाने के लिए रूट चार्ट बनाया जाए उसी के अनुसार प्रतिदिन गांवों में घूमकर कूड़ा लिया जाए!
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक न्याय पंचायत में एक गांव का चयन कर मॉडल गांव बनाया जाए जहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए! इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अपराजिता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर एवं एडीओ पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे!