*तेज रफ्तार डंपर का अचानक टायर दगने से अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराया* ।
* *बिजली का पोल टूटा दो टुकड़ों में बाल-बाल बचे ड्राइवर व कंडक्टर* ।
*रायबरेली गदागंज* ।
गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा ऊंचाहार डलमऊ मार्ग पर आज बीते शाम एक तेज रफ्तार डंपर का अचानक टायर दग गया जिससे अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराया बाल-बाल बचे ड्राइवर व कंडक्टर जानकारी के अनुसार ऊंचाहार डलमऊ मार्ग पर गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा चौराहे के पास डलमऊ की तरफ से ऊंचाहार की ओर तेज रफ्तार में जा रहा डंपर का अचानक टायर दग जाने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड़े बिजली के पोल से जा टकराया टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली के पोल के दो टुकड़े हो गए वही गनीमत रही कि ड्राइवर व कंडक्टर बाल-बाल बच गए स्थानीय लोगों का जमावड़ा एकत्रित हो गया वही लोगों का कहना है सड़क मरम्मत होने के बाद आए दिन घटनाएं हो रही है क्योंकि रोड पर चलने वाले चालक तीव्र गति से अनियंत्रित वाहन चलाते है बेकाबू वाहन चालकों पर शासन प्रशासन को शिकंजा कसने की जरूरत है नहीं तो आए दिन घटनाएं होती रहेगी
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT