सलोन रायबरेली
उलमा और हुफ़्फ़ाज़ की ज़िम्मेदारियां के शीर्षक से शानदार जलसे का हुआ आयोजन
मदरसा इस्लामिया इमदादिया सलोन में एक शानदार जलसा उलमाऔर हुफ़्फ़ाज़ की ज़िम्मेदारियां के शीर्षक से आयोजित किया गया। जिसमें ख़ास तौर से आलिम और हाफ़िज़ मौजूद रहे। जलसे की सरपरस्ती मौलाना सऊद अली ख़ान प्रिंसिपल दावतुलहक़ इस्लामिक स्कूल सालोन ने की। अध्यक्षता मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद इस्लाम नदवी परशदेपुरी ने की और संचालन मौलाना अब्दुल मतीन नदवी ने किया। जलसे का आरंभ हाफ़िज़ मोहम्मद अफ़ज़ल ने क़ुरआन की तिलावत करके किया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना मोहम्मद हयात, मौलाना हसन नदवी ,मौलाना अय्यूब नदवी, हाफ़िज़ मोहम्मद उमर मौजूद रहे ।मौलाना अबरार प्रिंसिपल मदरसा इस्लामिया इमदादिया सलोन ने जलसे की उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुफ़्ती राशिद हुसैन नदवी ने अपने बयान में कहा कि बहस और तकरार से बचकर हमें समाज के सुधारने का काम करना चाहिए और समाज को अच्छी दिशा देनी चाहिए। मौलाना अब्दुस्सुब्हान नाख़ुदा नदवी ने कहा कि आलिम और हाफ़िज़ अपने सदव्यवहार और अच्छे सुलूक के साथ दीन की ख़िदमत करें ।इसी में मानवता के लिए कामयाबी पोशीदा है। मौलाना असदुल्लाह नदवी ने समाज के एक-एक बच्चे और बच्ची को आला तालीम दिलाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि लड़के और लड़कियों में कोई फ़र्क़ ना किया जाए ।दोनों को अच्छी तालीम दिलाकर मुल्क को एक ख़ूबसूरत बाग़ीचे की तरह सजाया जाए। मुफ़्ती मोहम्मद इस्लाम नदवी ने कहा कि आपस में मिलजुल कर बग़ैर किसी भेदभाव के समाज की ख़िदमत करें और एक दूसरे के लिए मुफ़ीद बनकर ज़िन्दगी गुज़ारें यही हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का पैग़ाम है। आख़िर में मदरसे के मैनेजर मौलाना मोहम्मद रुशैद नदवी ने तमाम लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौलाना रफ़ीउद्दीन नदवी, मौलाना मोहम्मद सालेह नदवी, मौलाना उस्मान ,मौलाना जमशेद, मौलाना जमील, मास्टर वक़ार, मास्टर रशीद, मौलाना हम्माद ,मौलाना अयाज़, हाफ़िज़ मोहम्मद हाशिम के अलावा भारी तादाद में आलिम और हाफ़िज़ मौजूद रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT