कूड़ा उठाने का प्रस्तावित 150 रुपये सर्विस चार्ज लगाए जाने का सभासदो ने किया बिरोध, DM को लिखा पत्र!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-वार्ड सभासद/समाजसेवी संदीप रस्तोगी ने, नगर पालिका परिषद तिलहर द्वारा घरो से कूड़ा उठाए जाने पर 150 रुपये सर्विस चार्ज का बिरोध करते हुए जनहित में जिलाघिकारी को लिखित पत्र दे कर उक्त सर्विस चार्ज को जनहित का उत्पीड़न बताया है!
शिकायत पत्र में सभासद संदीप रस्तोगी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा है कि घरो से उठाए जाने का 150 रुपया सर्विस चार्ज लगाए जाने का प्रस्ताव पूरी तरह जनहित का बिरोध है क्यूंकि नगर की लगभग 60 प्रतिशत जनता इस सर्विस चार्ज को देने में समर्थ नही है!
सभासद संदीप रस्तोगी ने यह भी बताया कि उक्त 150 रुपये उक्त सर्विस चार्ज का लगाना प्रस्ताव जैसे ही संज्ञान में आया तो हम समस्त सभासद इसका पुरजोर बिरोध करते हैं क्यूंकि हमारे नगर की सम्मानित जनता से कूड़ा उठाने का सर्विस चार्ज लगाने की तैयारी चल रही है जबकि नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है!