कटरा बिधान सभा के जैतीपुर में 86 जोड़ो का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह!
लाला लटूरीलाल इंटर कॉलेज परिसर में 81 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 05 ने किया निकाह कुबूल!
CRS शाहजहाँपुर-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शुक्रवार को जनपद की कटरा बिधान सभा क्षेत्र जैतीपुर स्थित लाला लटूरी लाल इंटर कॉलेज मैदान में 86 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ!
कटरा खुदांगज के 81 जोड़ों का विवाह हिन्दु रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ तथा 05 जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह पढ़ाया गया!
मुख्य अतिथि कटरा माननीय विधायक वीर विक्रम सिंह (प्रिंस) ने माता लक्ष्मी तथा गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो ने पंडाल में पहुंच कर नव दंपत्तियों को उपहार देते हुये शुभकामनाए एवं अर्शीवाद दिया!
इस मौके पर कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी जैतीपुर, कटरा/खुदागंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कटरा/खुदागंज एवं कर्मचारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा एवं कार्यालय कर्मचारी नरेन्द्र देव, प्रधान सहायक,राघवेन्द्र मोहन, सहायक विकास अधिकारी (स०क०), संजीव कुमार सहायक विकास अधिकारी (स०क०), रणवीर सिंह, समाज कल्याण पर्यवेक्षक, श्रवण सिंह राना, छात्रावास अधीक्षक द्वारा सहयोग प्रदान किया गया तथा कवि इन्दु अजनवी ने मंच संचालन किया!उपजिलाधिकारी तिलहर धन्यवाद ज्ञापन दिया!