श्याम सुंदर इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम रहा अव्वल
ऊंचाहार,रायबरेली। विकास खंड रोहनिया के छतौना मरियानी में स्थित श्यामसुंदर विद्यापीठ इंटर कॉलेज छतौना मरियानी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल की कक्षा में छात्र रविंद्र कुमार ने पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र ने अपनी मेहनत परिश्रम से कुल 519 अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा रिया मिश्रा 81%, दीपक सिंह 80%, इंद्रेश त्रिपाठी 79%,अजय कुमार 70% ने हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वोत्तम अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधारी लाल भार्गव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं हैं। विद्यालय के छात्र रविंद्र कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि यह सब हमारे विद्यालय के शिक्षकों के आशीर्वाद से सर्वोत्तम अंक हासिल हुआ है। इसी क्रम में इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक धनंजय सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को आगामी भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। एवं प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कड़ी मेहनत एवं लगन से किया गया कार्य हमेशा सफल होता है। उन्होंने आगे कड़ी मेहनत एवं लगन से शिक्षा हासिल कर अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दिया