सूची सलोन रायबरेली
मिट्टी भरे डंपर सड़कों के बदहाली का कारण बनते जा रहे हैं।मिट्टी लेकर जा रहे हैं डंपरों से परेशान होकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया।एकजुट होकर डंपरों को रोककर जमकर प्रदर्शन किया। दिन रात चल रहे डंपरों के कारण जल्द बनी सड़क बर्बाद हो गई।मामला सलोंन विकासखंड के ग्राम पंचायत बघौला तरकोलवा रोड का है। जहां गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी ढो रहे डंपरों ने सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।सड़कों पर फैली मिट्टी और धूल के गुब्बार से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार मौर्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिट्टी लगे डंपरों को रोक कर जमकर प्रदर्शन किया।वहीं प्रधान प्रतिनिधि ने बताया अभी दो महीने पहले काफी प्रयास से सड़क बनाई गई है।ओवरलोड मिट्टी लाद कर डंपर चलाए जा रहे हैं। जिसके कारण सड़क पूरी तरह से नष्ट हो गई है।वही बना पुल भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।इसलिए हम ग्रामीणों के साथ डंपरों को रोक दिया है। हमारी मांग है कि पुल और सड़क को बनवा दिया जाए। क्षेत्रीय विधायक मौके पर आए थे उन्होंने आश्वासन दिया है अधिकारियों से बात कर सडक बनवाई जायेगी।वही एक ग्रामीण अमृतलाल ने बताया चोरी से एक बीघा खेत की मिट्टी इन लोगों ने खोद कर उठा ले गए।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT