एंकर… उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी 18 दिसम्बर को विधानसभा घेरने का ऐलान किया है। इस बाबत पूरे प्रदेश से लखनऊ में जुटने वाले कॉंग्रेसियों के साथ रायबरेली के भी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे। रायबरेली के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में इस बात की जानकारी देते हुए कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि भाजपा की जनता विरोधी नीतियों के चलते यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज नवजवान बेरोज़गार है। किसान को समय से डीएपी नहीं मिली। स्कूलों में भाजपा की ग़लत नीति के चलते बच्चे बिना स्वेटर और मोज़ों के जा रहे हैं। देश के बड़े कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिये बिजली का निजीकरण किया जा रहा है। पंकज तिवारी ने कहा कि भाजपा की इन्ही जनता विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेगी।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT