प्राथमिक विद्यालय औनानीस में खंड विकास अधिकारी ने बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराई
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में कायाकल्प की महत्वपूर्ण योजना संचालित की जा रही है।प्राथमिक विद्यालय औनानीस में खंड विकास अधिकारी श्री शशि कुमार तिवारी द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की गई।डेस्क बेंच पाकर बच्चे उत्साह से चहक उठे।बच्चों में अत्यंत प्रसन्नता और कौतूहल बना रहा।प्रधानाध्यापक गौरव शर्मा ने खंड विकास अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से विकास क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित सभी उन्नीस पैरामीटर संतृप्त हो रहे हैं।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका रमेश कुमार, गरिमा शर्मा,सरला देवी, स्नेहलता उपस्थित रहे।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT