न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, में साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन आयोजित
बगहा, सलोन। दिनांक 18 दिसंबर 2024 (बुधवार)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोन, रायबरेली। आज विद्यालय परिसर में साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को गिफ्ट वाउचर और गोल्ड मेडल जीतने के लिए सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा कक्षा प्रथम में अध्ययनरत एलिस,एलिजा,कबीर अहमद, प्रखर पांडेय और आराध्या सिंह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सातवीं रैंक हासिल कर पांच -पांच सौ रुपए के गिफ्ट बाउचर जीतने के लिए और युवान अग्रहरि कक्षा -प्रथम,एंजल पटेल कक्षा द्वितीय,आर्यन वैश्य कक्षा- छठवीं,मो०उमैर कक्षा- आठवीं तथा शिवांशी यादव कक्षा- नौवीं को गोल्ड मेडल आफ एक्सीलेंस की दावेदारी के लिए बधाई दी गई और सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले अपने संदेश में कहा कि “सफलता अंतिम नहीं है, असफलता घातक नहीं है। प्रयास जारी रखने का साहस ही मायने रखता है। निरंतर किया जाने वाला प्रयत्न कभी निष्फल नहीं होता।” इस परीक्षा का आयोजन ‘साइंसओलंपियाड फाउंडेशन’ द्वारा विगत 15 अक्टूबर 2024 को विद्यालय परिसर में ही किया गया था।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT