ऊँचाहार,रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मजरे सवैया राजें गांव के निकट नहर की पटरी किनारे गड्ढे में ग्रामीणों ने एक बाइक सवार युवक को पड़े हुए देखा, जानकारी होने पर प्रधान पति मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।युवक की मौत की वजह दुर्घटना बताई जा रही है।
क्षेत्र के बीकरगढ़ गांव निवासी छेदीलाल का पुत्र सोनू 22 वर्ष मंगलवार की रात परिजनों को किसी दोस्त से मिलने की बात कहकर बाइक से निकल गया, कुछ देर बाद ही ग्रामीणों ने उसे जमालपुर गांव के पास बाइक समेत गड्ढे में पड़े हुए देखा, जानकारी मिलने पर प्रधान पति चंद्रिका वर्मा मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं युवक की नाक से निकल रहे खून से आशंका जताई जा रही हैं कि युवक की मौत दुर्घटना के कारण हुई है,घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताते हैं कि करीबन एक वर्ष पूर्व युवक के भाई मोनू का शव भी संदिग्ध हालात में ऊंचाहार सलोन मार्ग पर मनीराम पुर पुल के निकट मिला था।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया था।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, प्रथम दृष्टया युवक की मौत दुर्घटना के कारण हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असली जानकारी सामने आयेगी।
RAEBARELI
CORRESPONDENT