हाईवे पर नही बनेगा अबैध बस अड्डा, फिर भी RTO के सरंक्षण फिर से हुआ चालू!
CRS शाहजहाँपुर-डग्गामार बसो को बंद कराने और हाईवे किनारे ढ़ाबो पर अबैध बस अड्डा बंद कराने में उ०प्र० की योगी सरकार भले ही सख्त निर्देश दे कर प्रशासन में खलबली मचा देती हो लेकिन जिला स्तर के सम्बन्धित अफसरो के कानो पर जूँ तक रेंगती नज़र नही आती क्यूंकि हाईवे किनारे स्थित ढ़ाबो पर आज भी डग्गामार बसे रुक कर भूसे की तरह सबारियाँ भर कर दिल्ली और पानीपत तक रास्ता तय करती दिखाई पड़ रही हैं!
सूत्र बताते हैं कि जनपद के बरेली मोड़ स्थित तथा तिलहर के वाईपास चौराहे से 100 की दूरी पर, ढाबे के रूप में अबैध बस अड्डा पर तमाम डग्गामार बसो ने सबारियाँ भरने का काम जारी है! जहाँ बरेली मोड़ स्थित शाम होते ही अबैध रूप से एक बस अड्डा बन जाता है! विगत सप्ताह शासनादेश की सख्ती के चलते भले ही RTO ने एकआध बस का चालान काट कर फॉर्मल्टी अदा कर ली हो परन्तु बसो का आबागमन और उसमें सबारियाँ भरने का काम फिलहाल अभी पूरी तरह बरकरार है!