सत्ता की हनक में सम्पूर्ण बिधान सभा क्षेत्र पर चल रही है दबंगई!
वर्षो पूर्व बनी ईमारत पर डोल गई छुटभैया की नजर, तो अबैध कब्जा करने की कोशिश!
CRS शाहजहाँपुर-मामला निगोही कस्बे से है जहाँ के निवासी राजेश पुत्र मकरंद मूल रूप से निगोही थाना क्षेत्र के गाँव रामपुर बसंत के निवासी हैं! मेहनत व्यवसाय करके राजेश ने दो वर्ष पूर्व सोनपाल से पुवायां मार्ग पर 7500 वर्ग फिट आवासीय भूमि क्रय की गयी थी! राजमार्ग के किनारे दुकानें बनाकर पीछे के हिस्से में बाउंड्रीवाल बनाकर क्रेता द्वारा क्रय समय पर ही कब्जा कर लिया गया था! लेकिन राजेश का दुर्भाग्य यहकि उपरोक्त बिल्डिंग उसने, स्थानीय विधायिका के कथित प्रतिनिधि के आवास के समीप बनायी!
बताया गया, बिधायिका के कथित प्रतिनिधि की राजेश के भवन पर नियत ख़राब हो गयी और उन्होंने बने बनाये भवन पर बेवजह तमाम अवैध कानूनी अड़ंगे लगा दिए! 24 जून को भवन पर पहुंची राजेश की पत्नी संध्या को गैलरी के मुख्य द्वार में अंदर से ताला लगा मिला जो दबंगई की दास्ताँ सुना रहा नज़र आ रहा था! राजेश की पत्नि संध्या ने जब जांच पड़ताल की तो विधायिका के कथित प्रतिनिधि फसाद करने पर आमादा हो गए और गृहस्वामिनी संध्या के साथ अभद्रता करने लगे!
सूत्रो की माने तो जानकारी मिलने पर संध्या के पति राजेश मौके पर पहुंचे तो उनसे भी वाद विवाद हुआ! उद्दण्ड प्रतिनिधि आशुतोष ने राजेश को दो टूक शब्दो में कब्जा कर लेने की धमकी दी! आरोप है कि ताला अंदर से डालना स्वीकार करते हुए आशुतोष ने कहा कि बिल्डिंग पड़ोस में है कब्जा करके रहूँगा! पीड़ित ने निगोही पुलिस को तहरीर दी, लेकिन सत्ता की हनक ने पुलिस को पूरी तरह लाचार बना दिया! मजबूर पुलिस, पीड़ित की फरियाद अनसुनी कर, सत्ता की हनक के आगे पीछे तितली की तरह मंडराती नज़र आने लगी!
ध्यान रहे कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपने बिधायको को लगातार और सख्त नसीहत कर रहे हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर सत्ता की हनक दिखा कर कमजोर वर्ग का उतत्पीड़न जारी है! हालात बता रहे हैं कि माननीय मुख्य मंत्री चाहे जितनी भी नसीहत दें लेकिन, उनकी पार्टी के विधायको के प्रतिनिधि, छुट भैये नेता के रूप में, सत्ता की हनक का नाजायज फायदा उठाते हुए अपने क्षेत्रों में दबंगई की पराकाष्ठा को भी लांघने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं!