डलमऊ रायबरेली-
आपसी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चले गए जिसमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तेलहना गांव में दो पक्षों के बीच में 2 दिन पूर्व में आपस में खेतों में जानवर जाने को लेकर विवाद हो गया था लेकिन मामला शांत हो गया लेकिन गुरुवार को बनापार निवासी अनुराग यादव जब तेलहना पहुंचा तो एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति हो गयी देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले गए एक पक्ष से अनुराग शर्मा 20 वर्ष और उसकी बहन गंगोत्री 26 वर्ष जख्मी हो गए वहीं दूसरे पक्ष से अनुराग यादव को चोटें आई हैं दोनों पक्षो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया गया है कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षो से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्रवाई की जा रही है