सीएमओ कार्यालय में शहरी स्वास्थ्य पर आयोजित हुई गोष्ठी
उन्नाव स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल(पीएसआई), इंडिया के सहयोग से बृहस्पतिवार को शहरी स्वास्थ्य पर सीएमओ कार्यालय के सभागार में विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ गोष्ठी आयोजित हुई | गोष्ठी में अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर डॉ रानू कटियार ने कहा कि गोष्ठी का उद्देश्य सभी मुख्य विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर द चैलेंज इनिशियेटिव फॉर हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) परियोजना के माध्यम से शहरी मलिन बस्तियों में परिवार नियोजन की सेवाओं को अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाना है |
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विवेक गुप्ता ने कहा कि इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ नियमित रूप से बैठक करनी चाहिए | इससे परिवार नियोजन कार्यक्रम को लागू करने में जो कमियाँ आ रही हैं उन्हें दूर कर एक व्यापक कार्ययोजना बनाई जाए जिसके अनुरूप कार्य किया जाए |
बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति होनी चाहिए ताकि कार्यक्रम सफल हो सके |
इस मौके पर शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डा हरिनंदन प्रसाद ने कहा कि परिवार नियोजन साधनों के बारे में किशोर/किशोरियों, गर्भवती को बताना चाहिए | स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों , स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रसव के लिए जो गर्भवती आती हैं उन्हें बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में बताकर किसी भी एक साधन को अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए | किशोर/किशोरियों को बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में जागरूक करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि भविष्य में वह ही नवविवाहित दंपति होंगे |
जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डॉक्टर रानू कटियार ने बताया कि टीसीआईएचसी परियोजना के सहयोग से शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए सभी विभागों से बैठक करके कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये | पीएसआई इंडिया से अनिल द्विवेदी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पिछले 3 माह में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई पीएचसी पर अस्थाई परिवार नियोजन के साधन आईयूसीडी उपलब्धता ना होने की बात कही सीएमएस डॉक्टर रानी बाला शर्मा ने से अर्बन के स्टाफ नर्सों की आईयूसीडी पर प्रशिक्षण हेतु अगले माह से करवाने की सहमति प्रदान की गई।
अंत में पीएसआई इंडिया से अनुरेश सिंह ने बताया कि 11 जुलाई से 30 जुलाई तक विश्व जनसंख्या दिवस शुरू हो रहा है इसमें सभी विभागों के सहयोग की आवश्यकता है ताकि शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
इस मौके पर सीडीपीओ अनुपम शिक्षा विभाग से विक्रम यूनिसेफ से डीएमसी दिलशाद सभी नगरी स्वास्थ्य केंद्रों से फार्मेसिस्ट लैब टेक्नीशियन डब्ल्यूएचओ से ज्ञानेंद्र पीएसआई इंडिया से रामकुमार तिवारी उपस्थित रहे |