रायबरेली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक आभियान जुलाई 2022का शुभारंभ शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा स्काउट भवन रायबरेली में किया गया | इस मौके पर सीएमओ डा वीरेंद्र सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने अभियान का सुभारंभ एंटी लार्वाल छिड़काव, सेनिटाइजेशन, फॉगिंग व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा | इसी के तहत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा । नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने सभी से साफ सफाई रखने की अपील की ताकि सँचारी रोगों के प्रसार पर काबू पाया जा सके | उन्होंनेकहा कि सभी सहयोगी विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनायेँ |इस अवसर पर संयुक्त निदेशक( नोडल अधिकारी)डॉ एस के रावत ने कहा – संचारी रोग नियन्त्रण अभियान मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है | हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने घर व आस-पास साफ – सफाई रखें,कहीं पर भी पानी न इकट्ठा होने दें और मच्छरों को पनपने से रोकें। कार्यक्रम के अंत में जिला मलेरिया अधिकारी डीएस अस्थाना ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी लोगों से अपील की कि बुखार होने पर खुद से कोई इलाज न करें बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रशिक्षित चिकित्सक से इलाज कराएं | स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है | बुखार में देरी से दिक्कत बढ़ सकती है। इस मौके पर डीपीओ शरद त्रिपाठी जिला कृषि अधिकारी रवि प्रकाश कृषि रक्षा अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी एडीपीआरओ संत बक्स सिंह बीईओ नगर प्रियंका सिंह सीडीपीओ सुरेंद्र यादव प्रभारी सीडीपीओ संध्या श्रीवास्तव पशु चिकित्सा अधिकारी यूनिसेफ, टीएमसी वंदना त्रिपाठी, शहाना जमीर, डब्ल्यूएचओ, डॉक्टर छोटेलाल, अमरेश त्रिपाठी पाथ, अंजनी कुमार द्विवेदी एवं अनिल मेसी अखिलेश बहादुर सिंह तभी मलेरिया इंस्पेक्टर फाइलेरिया इंस्पेक्टर अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर पांडे ने किया |
RAEBARELI
CORRESPONDENT