
कम्पोजिट विधालय सूरजपुर बनापार में हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन ।
छात्राओं ने सुरक्षा-स्वावलंबन पर सांस्कृतिक संदेश दिया ।
दीनशाह गौरा , रायबरेली । विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा में स्थित कंपोजिट विधालय सूरजपुर बनापार में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान के तहत शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों का हिस्सा था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक त्रिलोकी शरण सिंह के नेतृत्व और मीना मंच सुगमकर्ता विजय लक्ष्मी मौर्य के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विद्यालय परिसर में छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत, नाट्य मंचन और कविता पाठ के जरिए उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश प्रसारित किया।
विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है ताकि वे निर्भय होकर अपनी शिक्षा जारी रख सकें। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या हिंसा की स्थिति में शासन द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन एवं मिशन शक्ति नंबरों पर तुरंत संपर्क करना चाहिए।
इस अवसर पर राहुल द्विवेदी , अनूप कुमार , कुँवर जी यादव , रीता बाजपेयी , अंजना चंद्रा , रेखालता यादव, रोशन सिंह , सिद्धनाथ , धर्मेंद्र कुमार , धीरेंद्र कुमार समेत अभिभावक व स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे ।

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT












