CRS NEWS: लखनऊ, उत्तर प्रदेश – लौह पुरुष और ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत आज लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सहभाग कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरदार पटेल सच्चे अर्थों में आधुनिक भारत के शिल्पी थे। उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक भारत की जो एकता आज दिखाई देती है, वह सरदार साहब के अटूट संकल्प, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रनिष्ठा का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि आज का भारत, सरदार पटेल के स्वप्नों का भारत है — एक शक्तिशाली, अखंड और आत्मनिर्भर राष्ट्र। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ के लिए सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी तथा युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने सरदार पटेल के जीवन एवं योगदान पर विचार साझा किए और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


CORRESPONDENT












