युवती ने दो लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप
ऊंंचाहार रायबरेली
ऊंंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ओझा का पुरवा मजरे कंदरावा गांव निवासी युवती ने दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है उक्त गांव निवासी नीलम पत्नी लालता ने कोतवाली में तहरीर दी आरोप है कि सोमवार की सुबह उसके पति दरवाजे के पास चारपाई पर लेटे हुए थे तभी दो युवक आए और आते ही भद्दी भद्दी गाली देने लगे जब विरोध किया तो हम को मारा पीटा इसके बाद पति के ऊपर ईट उठाकर सिर पर मार दिया जिससे उनका सिर व वोंठ फट गया साथ ही उन लोगों ने जान से मार देने की धमकी भी दी फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।