स्मैक कारोबारी ने छीना ई.रिक्शा चालक का मोबाइल व पैसे
ऊंचाहार रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास ई रिक्शा चालक से बाइक सवार बदमाशों ने पैसे व मोबाइल छीन लिए और मौके से फरार हो गए पीड़ित ईरिक्शा चालक ने कोतवाली में शिकायत की है
क्षेत्र के पुरवार सवैया निवासी चाहत मौर्य किराए पर ई-रिक्शा चलाता है मंगलवार शाम लगभग 7:00 बजे बाबूगंज की तरफ से सवैया तिराहा ई रिक्शा लेकर आ रहा था तभी सैनिक ढाबा के निकट ईदगाह के पास जैसे ही पहुंचा पीछे से डिस्कवर बाइक सवार सवैया हसन गांव निवासी पैयाम पुत्र मंसूर आ गया और गाड़ी आगे लगाकर रोक लिया जब तक ई-रिक्शा चालक कुछ समझ पाता तब तक बदमाश ने उसके जेब में रखे रुपए व मोबाइल छीन कर फरार हो गया पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है
सूत्रों की माने तो पैयाम गांजे और स्मैक का बड़ा कारोबारी है