आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ऊंंचाहार रायबरेली
ऊंंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर गांव निवासी एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गौरतलब है कि रविवार की शाम सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी युवती ने पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर गांव निवासी एक युवक के घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था और हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की भोर में उसकी मौत हो गई थी।
आरोप है कि युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी लेकिन युवक के परिजन राजी नहीं थे इसी बात से क्षुब्ध होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था।वहीं युवती की माँ की तहरीर पर पुलिस ने मो सलीम निवासी पूरे रिसाल खुर्रमपुर के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था, गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मो सलीम निवासी पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।