हजारों श्रद्धालुओं और कांवरियों ने दिनभर व रातभर गंगा स्नान किया
ऊंचाहार गोकना घाट पर श्रावण मास के तृतीय सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं और कांवरियों ने दिनभर व रातभर गंगा स्नान किया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कांवरियों को तिलक लगाकर स्वागत किया और बताया कि श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने जलहरियो में जल भरकर जलाभिषेक हेतुअपने अपने गांव के मंदिरों, बूढ़ेबाबा मंदिर मिर्जापुर एहारी,गौरी शंकर बाबा मंदिर बड़ागांव , बाबा घुईसरनाथ धाम, और लोधेश्वर नआदि के लिए रवाना हुए हैं। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से पर्यावरण एवं जल संरक्षण शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया, गंगा जी में साबुन शैंपू ना लगाने, गहरे जल में स्नान न करने, अपने अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने , बरसात के जल को मेड बांधकर अपने खेतों में रोकनेकी अपील की गई उक्त अवसर पर राजेश कुमार उप जिलाधिकारी ऊंचाहार , रामप्रकाश त्रिपाठी कानूनगो क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।