कोरोना से बचाव के लिए बरतें खास एहतियात : जिलाधिकारी
रायबरेली जनपद में एक बार फिर से कोरोना पाँव पसार रहा है | ऐसे में बचाव के लिए खास सतर्कता बरतने की जरूरत है | त्योहारों के मौके पर भीड़भाड़ से बचें और घर से जब बाहर निकलें तो मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। यह कहना है जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव का |
जिलाधिकारी ने बताया- पिछले एक सप्ताह में 27 कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं | ऐसे में हमें खास एहतियात बरतने की जरूरत है | 12 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड का टीका अवश्य लगवाएं | जिन्होंने कोविड की एहतियाती खुराक नहीं लगवाई है | वह भी लगवाएं क्योंकि कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय कोविड टीकाकरण ही है | इससे खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार और आस-पड़ोस को भी सुरक्षित बनायें | इसके साथ ही कोविड के प्रोटोकॉल का पालन भी जरूर करें | घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें, अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोते रहें या 70 फीसद एल्कोहॉलयुक्त सेनिटाइजर से हाथों को सेनीटाइज करें | भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और बेवजह घर से बाहर न निकलें |
जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा जनपद में 25 एक्टिव कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं