सेल टेक्स ऑफिसर ने अभियान के तहत निकाला तिरंगा यात्रा
सलोन रायबरेली,
भारत की आजादी का 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर झंडा तिरंगा अभियान चलाया गया 11 अगस्त से 17 अगस्त तक का यह साप्ताहिक अभियान बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया गया ,इसी क्रम में सेल टैक्स ऑफिसरों द्वारा सलोन कोतवाली क्षेत्र के बटोही रेस्टोरेंट में सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ झंडा तिरंगा हाथों में लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बटोही रेस्टोरेंट से रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग पर हाथों में झंडा ऊंचा किए पदयात्रा की और फिर तिरंगा झंडा यात्रा को बटोही रेस्टोरेंट में समाप्त किया ,दिवाकर सिंह ,सुरेंद्र वर्मा ,अमित कुमार ,गिरीश त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे,,
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT