गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
थाना क्षेत्र गदागंज के अन्तर्गत एक गांव में अचानक से सोमवार को बीती रात दुकान में लगी आग सामान जलकर हुआ राख मनोज कुमार पुत्र राम औतार साहू निवासी ककोरन ग्राम सभा सुदामापुर में किराना की दुकान है जिसमें बीती सोमवार की रात अचानक एकाएक आग लग गई दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया पीड़ित का कहना है लगभग रात में 2 बजे एकाएक दुकान में आग लग गई लगभग 3 लाख का सामान जलकर राख हो गया दुकान कुछ दूर पर घर है जानकारी काफी देर से हो पाई फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता है तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो गया हल्का लेखपाल मौके पर आये थे पीड़ित मनोज कुमार द्वारा फिलहाल थाना गदागंज में लिखित तहरीर दी गई है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT