सलोन / रायबरेली। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित सलोन एक ऐसे तहसील जहां पर बगहा ग्राम सभा के निकट प्रतापगढ़ जौनपुर मार्ग पर मौजूद एनिमल ब्रीडिंग सेंटर जोकि जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी अपनी उत्पादन क्षमता को लेकर नया स्थान बना चुका है यह वही एनिमल ब्रीडिंग सेंटर है जहां पर बीते दिनों उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन हुआ था जहां पर उन्होंने एग्रो हनी प्रोडक्ट को लांच किया था आपको बताते चलें कि एनिमल ब्रीडिंग सेंटर सलोन में जर्मनी से लेकर अन्य देशों के नर पशुओं को लाकर पाला गया है जहां पर नर पशुओं (सांड) को काफी देख के साथ उनकी सेवा होती है और नर पशुओं से सीमेंट उत्पादन कर गैर राज्यों सहित विदेशों तक एनिमल ब्रीडिंग सेंटर सलोन का सीमेन विक्रय के लिए जाता है इसी के साथ साथ कई वर्षों से मधुमक्खी पालन करके शहद भी बाहर भेजा जाता है और तो और यदि एनिमल ब्रीडिंग सेंटर सलोन के अधिकारियों की माने तो जल्द ही कंपोस्ट खाद भी आसपास क्षेत्र के किसानों को कम दाम में मुहैया करवाया जाएगा सलोन के एनीमल ब्रीडिंग सेंटर में आपको मुर्रा , होलेस्टरीन, फ्रीजियन, साहीवाल, जर्सी, हरियाणा,राठी, भदावरी, थारपारकर,नीली रावी तथा अनेक शंकर नस्लों के नर पशु (सांड) मौजूद हैं इतना ही नहीं आपको एनीमल ब्रीडिंग सेंटर के अंदर ही जई, मक्का,बाजरा, चुकंदर, सरसों,लूसन,व बरसींन की भी खेती देखने को मिलेगी कई बीघा भूमि के रक्बों से घिरा एनीमल ब्रीडिंग सेंटर लोगों के रोजगार का भी एक मात्र केंद्र बना हुआ है एनीमल ब्रीडिंग सेंटर के एच आर शिव प्रताप पांडेय, अनुज शुक्ला व जीएम ने बताया की जल्द ही हमारी टीम एनीमल ब्रीडिंग सेंटर में उत्पादन क्षमता को और बढ़ावा देगी साथ ही क्षेत्रीय लोगों को कम कीमत में कम्पोस्ट खाद भी उपलब्ध करवाया जाएगा इस परिसर में मौजूद पशुओं के साथ आस पास के क्षेत्र के भी पशुओं की देखभाल की जाती है जिससे आस पास के क्षेत्रों में पशुओं को बीमारी ना आ सके समय समय पर टीका भी लगवाया जाता है।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT