जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर घायल हुए लोगों की स्थिति की ली जानकारी
डीएम ने घायल हुए लोगों को बेहतर व समुचित उपचार करने के दिये निर्देश
रायबरेली 16 सितंबर, 2022
जनपद रायबरेली शहर के जोशियाना मुरईयापुर मोहल्ले में कच्ची दीवार के दो कमरे वाले दो मंज़िला भवन के ढहने पर निवास कर रहे राजन कश्यप की पत्नी मंजू देवी का पुत्र रजत एवं राजन उर्फ रजनीश, पुत्री रजनी के घायल होने पर तत्काल घायलों को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड संख्या 23 में भर्ती कराया। दुर्भाग्यवश तीन वर्षी सबसे छोटा पुत्र रजनीश की मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुचकर चिकित्सकों से घायल हुए लोगों की स्थिति की जानकारी ली। जिस पर चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि घायलों की स्थिति अब बेहतर है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस हादसे में घायल हुए लोगों का बेहतर व समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये है।