उत्सव के रूप में मनाया गया स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम
उन्नाव, 22 सितंबर 2022
राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बृहस्पतिवार को स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दी |
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शून्य से पाँच साल तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है | समुदाय को बच्चे के स्वास्थ्य एवं के पोषण के बारे में जागरूक करना | साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के महत्व के बारे में समुदाय को संदेश देना |
उन्होंने बताया कि स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन एवं लम्बाई की माप की गयी | बच्चों के वजन और लंबाई, आंगनबाड़ी केंद्र पर उनकी उपस्थिति, स्वच्छता, आयु के अनुसार टीकाकरण, अनुपूरक आहार आदि के आधार पर स्वस्थ बालक-बालिका का चुनाव किया गया | प्रतियोगिता में विजय हुए बच्चों को दो अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा और उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा |
इस अवसर पर सहयोगी विभाग के अधिकारी एवं गोद लिये गये आंगनबाड़ी केन्द्र के अधिकारियों द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों द्धारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रतिस्पर्धा के आयोजन में प्रतिभाग किया गया।