रायबरेली
107 लुटेरों का रिजर्व पुलिस लाइन मे भराया गया डोजियर व शपथ पत्र
आज दिनाँक 23 सितम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे लुटेरों के भौतिक सत्यापन अभियान के क्रम मे रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली मे जनपद के सभी थानों से 107 लुटेरों को क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व मे बुलाया गया था। सभी लुटेरों से उनकी वर्तमान सक्रियता के बारे मे गहनता से जानकारी की गयी और मौके पर डोजियर (आपराधिक विवरण खाका)/शपथ पत्र भरवाया गया। डोजियर में समस्त लुटेरों के आपराधिक विवरण, वर्तमान मे अपराधियों से उनकी संलिप्तता,आपराधिक गतिविधियों मे सहभागिता के बारे
में अद्यतन गोपनीय जानकारी, एकत्रित की गयी। इस दौरान उन्हे सख्त रूप से अवगत कराया गया है कि सभी थाना प्रभारियों द्वारा उनके ऊपर 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, यदि वह पुनः अपराध मे संलिप्त पाये जायेगे तो उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी और यदि शांतिप्रिय तरीके से समाज की मुख्य धारा से जुडना चाहेंगे तो पुलिस उनका सहयोग करेगी और सभी लुटेरों को क्षेत्र मे होने वाली लूट/चोरी की वारदातों से संबंधित अपराधियों की सूचना गोपनीय तरीके से पुलिस को दी जाये, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके ।