भेदभाव के बिना ही होगा क्षेत्र का चहुमुखी विकास’सलोना कुशवाह!
तिलहर विधायिका श्रीमती सलोना कुशवाहा जी का हरिदयाल नगर गांव में हुआ स्वागत:
CRS शाहजहाँपुर-133 तिलहर विधान सभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायिका सलोना कुशवाहा का क्षेत्र के लोगो द्वारा लगातार जोरदार स्वागत सत्कार किया जा रहा है! विधायिका ग्रामीणों से मिलकर, उनकी समस्याओं को जान रहीं हैं वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय बनी हुईं हैं!
बृहस्पतिवार को भाजपा विधायिका सलोना कुशवाहा का विधानसभा तिलहर क्षेत्र ऊनकला भर्री के गांव हरिदयालनगर में ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया! आयोजको द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया! इस दौरान विधायिका ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना साथ ही अधिकारियों से बात कर उनके निस्तारण का निर्देश दिया! इस मौके पर विधायिका ने कहा कि तिलहर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवाना उनका लक्ष्य रहेगा! उन्होने कहा कि क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास चहुमुखी करवाएंगे! उन्होंने कहा कि अब तक जो विकास कार्य यहां बन्द पड़े थे उन्हें शुरू किया जाएगा! भाजपा और अपनी इस प्रचंड जीत के लिए विधायिका ने जनता का धन्यवाद भी दिया!