- निर्दलीय प्रत्याशी परवेज अहमद ने अपने जनसंपर्क कार्यालय का किया उद्घाटन
*इस बार जात पात धनबल से ऊपर उठकर वोट करेगी जनता*
ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी परवेज अहमद ने आज अपने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार परवेज अहमद ने कहा जमीनी नेता को जिताने के लिए ऊंचाहार नगर पंचायत के नगर वासियों ने कमर कस ली है इस बार आम आवाम ने कहा है कि परवेज आलम अपने जनता के बल पर चुनाव जीतेंगे ।
बाकी उम्मीदवार अपने बल पर नहीं बल्कि पार्टी या जात पात पर जीतना चाहते हैं परवेज अहमद ने कहा कि इस बार जनता जनार्दन विकास के इंजन व गरीबों का साथी बे बसों का सहारा परवेज अहमद को जीता करके नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर बैठाने का काम करेगी आप लोगों ने पिछले 5 वर्षों में विकास की गति देखी है साल भर की बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई नालियां बज बजा रही है समरसेबल के मोटर जल जाने पर महीनों मोटर नहीं बनती कई वार्डों में जल निकासी की समस्या चरम पर है लेकिन वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा को यह दिखाई नहीं देता मैं किसी प्रत्याशी की बुराई नहीं करूंगा लेकिन एक चीज साफ कह देना चाहता हूं नगर पंचायत अध्यक्ष पद बहुत ही महत्वपूर्ण पद है जनता विकास के लिए इस पद को चुनती है और एक आम नागरिक को अध्यक्ष बना देती है जनता का या उपकार अध्यक्ष ना भूले और विकास को चरम पर पहुंचाय ।अगर मैं नगर पंचायत ऊंचाहार का चेयरमैन बनता हूं मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि मैं जनता के हर सुख दुख में खड़ा होकर उनके कार्यों में हाथ बताऊं वह हर संभव मदद उन तक पहुंचाऊं ।वहीं मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक ही आवाज में परवेज अहमद जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और इस बार परवेज अहमद को जिताने के लिए पूरी ताकत और मेहनत से लग गए। सैकड़ों समर्थकों के परवेज अहमद जिंदाबाद के नारों से कार्यालय गूंज उठा ।
REPORTER
RAEBARELI