संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंण्डी दिखा कर मा० सासंद ने किया शुभारंभ!
CRS शाहजहाँपुर-माननीय सांसद अरुण कुमार सागर ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर किया! इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम दिनांक 01 से 31 अक्टूबर 2022 तक तथा दिनांक 07 से 21 अक्टूबर 2022 तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा! जिसमें नगर विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि एवं सिंचाई, सूचना एवं उद्यान विभाग के सहयोग से विभिन्न गतिविधियो का संचालन किया जायेगा!
माननीय सांसद ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग संचारी रोगो के प्रति जागरूकता अपनाये तथा अपने आस-पास साफ सफाई रखे, कहीं भी जलभराव न होने दें! मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी, मच्छररोधी उपाय का प्रयोग करें तथा अनुपयोगी वर्तनी में कूलरों, फ्रिज, गमले पक्षियों व जानवरों के पानी पीने के वर्तन आदि का पानी एक सप्ताह से पहले बदल ले, शौचालय का प्रयोग करें, नाले नालियों की सफाई सहित आदि उपायो को अपनाकर संचारी रोगों के प्रसार से बचा जा सकता है!
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० गोविन्द स्वर्णकार ने बताया कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाये, सिर, हाथ, पाव तथा पेट पर पानी की पटटी रखें, बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें, हल्के सूती वस्त्र पहने तथा कमरे को ठंडा रखे, बिना चिकित्सक की सलाह के आनावश्यक औषधियों का सेवन न करें! विषेश संचारी रोग नियंत्रण रैली कलेक्ट्रेट परिसर से कचहरी चौराहा होते हुए नगर निगम परिसर तक पहुंचकर सम्पन्न हुई!
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, अपर जिला अधिकारी ( प्रशासन) श्री राम सेवक द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी० के० वर्मा, डा० रोहताश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डा० एस०पी० गंगवार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० मनोज कुमार मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी एस० एम० ओ०डा० कुमार गुजन यूनीसेफ से हुदा जोहरा, डी० पी० एम० डी०सी०पी०एम० एवं अन्य विभागों के प्रतिनिध व कर्मचारी उपस्थित रहे!