CRS/ रायबरेली –
केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची आज रायबरेली के सलोन विधानसभा के आधे दर्जन से अधिक गांव में कन्या पूजन व लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सबसे पहले सलोन विधानसभा के परैया नमकसार गांव से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गड़ी इस्लामनगर, किठावा, खमरिया पूरे कुशल, मुर्तजा नगर, सूची,बघौला आदि गांव में पहुंच कर सबसे पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मौजूद कन्याओं का पैर धुल कर टीका करते हुए फल व दक्षिणा दिया, कन्याओं की आरती करते हुए आशीर्वाद भी मांगा, जिसके बाद कन्याओं के चेहरे खिल उठे और स्मृति ईरानी ने लोगों के बीच पहुंच कर लोगों से सलोन विधायक को जिताने के लिए लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा अभी आचार संहिता लगी है आचार संहिता खत्म होते ही गांव में जिले के आला अधिकारियों के साथ पहुंच कर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराऊंगी।
रिपोर्ट- फ़रहान सिद्दीकी