गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली विकास खण्ड दीनशाह गौरा में दीपावली त्यौहार में समाजसेवियों के द्वारा गरीबों व जरूरत मंदो को मिठाई बांटकर उनके त्यौहार में चार चांद लगा दिए वैसे भी दीपावली का त्यौहार जीवन में प्रकाश व खुशियां लाने का त्यौहार है यह पर्व प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं समाजसेवियों ने दीपावली त्यौहार में गरीबों व जरूरत मंदो को उपहार व मिठाई देकर उनके जीवन में खुशियां वापस ला दी यह त्यौहार असत्य पर सत्य व अन्याय पर न्याय एवं अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है वहीं दीनशाह गौरा ब्लाक के ग्राम सभा
धमधमा में ग्राम प्रधान मोबिन अंसारी द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों को दीपावली त्यौहार पर मिठाई और गिफ्ट देकर आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील की ऐसा कहा जाता दीपावली त्यौहार मानव जीवन में खुशियां व प्रकाश लाता है और इस त्यौहार में समाजसेवियों व ग्राम प्रधानों को समाज के लोगों की सेवा कर लोगों को मिठाई उपहार व गिफ्ट देकर उनका सम्मान करना चाहिए यही सीख दीपावली के त्यौहार से मिलती है इसी क्रम में विकास खण्ड दीनशाह गौरा ब्लाक के ग्राम सभा धमधमा में ग्राम प्रधान मोबिन अंसारी द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों को दीपावली त्यौहार पर मिठाई गिफ्ट व उपहार देकर उनका सम्मान किया गया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT