बछरावां रायबरेली । संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ से लटकता मिला शव क्षेत्र में मचा हड़कंप। शव देखते ही ग्रामीणों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की उपस्थिति में शव को पेड़ से उतरवाया और हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस।वहीं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि बछरावां कोतवाली क्षेत्र के राघवपुर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक राजेन्द्र पुत्र छेदा लाल ने घर के पीछे गूलर के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी है। युवक की जेब से मिली डायरी में युवक ने लिखा है कि मैं जिंदगी से निराश हो चुका हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी मौत के लिए मेरे परिवार अतः मित्रों को परेशान न किया जाए, मैं अपनी मौत का स्वयं जिम्मेदार हूं। स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है
Reporter
Tahsil maharajganj, Raebareli
Contact- 8188895005